Sunday, 18 August 2024

समय

सब समय समय की बात है.. 

समय बदलता समय के साथ है..

समय का समय जब आता है...

समय नहीं रुक पाता है...

समय चलता ही जाता है...

समय मंजिल तक पहुंचता है...

जब समय के पास ही समय नहीं...

तो समय ठहर सा जाता है...

समय बिता हुआ कल होता...

समय भूत बन के डराता है...

समय का पल जो चला गया ...

अगले पल ही इतिहास कहलाता है..

समय आज के पल को बताता है..

समय आज मे जीना सिखाता है...

समय आने वाला जो होता... 

वो भावी विषय कहलाता है..

समय होता बड़ा बलवान है...

समय करता सबका गुणगान है...

समय अंत तक साथ देता...

समय जन्म देता नहीं पहचान है...

समय ने सब कुछ देखा है...

समय हाथ की रेखा है...

समय कर्मो का प्रमाण है...

समय बनाता सबको महान है...

समय अगर ख़राब है...

समय करवाता सब पाप है...

समय से ही आता दिन है...

समय से ही आती रात है...

ये समय समय की बात है...

समय बदल देता हर हालात है...

समय की हमेशा कद्र करो ...

समय लौट के ना कभी आता है...

जो बीत गया समय एक बार...

तो हर कोई यहाँ पछताता है...

समय कभी भी हारे ना...

ना समय कभी भी रुकता है...

समय को जीतना अनिश्चित है.. 

समय जीत के आगे चलता है...





No comments:

पैसा ही सरकार

व्यापार बना जीने का आधार... हर चीज का बना लिया व्यापार... सब मरने मारने को है तैयार.. पैसा ही घर बार और बना गया जिगरी यार... क्यूंकि करते है...