Tuesday, 22 March 2022

मतलब

 ना कोई किसी का प्यारा है

ना कोई किसी की प्यारी है

मतलब का है जमाना सारा

मतलब की दुनियादारी है

मतलब से ही अपने है

मतलब से ही पराये है

मतलब ही तो जोड़े है

मतलब ही तो तोड़े है

मतलब से ही सब प्यारे है

मतलब से ही लगते न्यारे है

मतलब ही सब कुछ बोलता है

मतलब ही सब कुछ तौलता है

मतलब से ही कोई सच्चा है

मतलब से ही लगता अच्छा है

मतलब ही बनाता बुरा है

मतलब से ही अधूरा है 

मतलब से ही तो पूरा है

मतलब से ही मिलता साथ है

मतलब ही चलता दिन रात है

मतलब ही करता जिन्दा है

मतलब ही बनाता गन्दा है

मतलब ही मरवाता है

मतलब ही जिन्दा रहना सिखाता है

मतलब से सब पास है

मतलब से सब दूर है

मतलब से ही तो इंसान होता मज़बूर है

मतलब से ही  ख्वाहिश है

मतलब से ही फरमाइश है

मतलब से ही बंदिश है

मतलब से ही आज़ादी है

मतलब से ही खुशियाँ है

मतलब से बर्बादी है 

मतलब से ही भगवान है

मतलब से ही चलते प्राण है 

मतलब से चलती है  दुनिया 

मतलबी हर इंसान है 




No comments:

पैसा ही सरकार

व्यापार बना जीने का आधार... हर चीज का बना लिया व्यापार... सब मरने मारने को है तैयार.. पैसा ही घर बार और बना गया जिगरी यार... क्यूंकि करते है...